Corona Virus:क्या नदियों में भी फैल रहा कोरोना, पानी में वायरस मिलने के बाद मचा हड़कंप!

क्या नदियों में भी फैल रहा कोरोना, पानी में वायरस मिलने के बाद मचा हड़कंप!Corona Virus: Is the corona spreading in the rivers too, there was a stir after getting the virus in the water

Corona Virus:क्या नदियों में भी फैल रहा कोरोना, पानी में वायरस मिलने के बाद मचा हड़कंप!

इंदौर। कोरोना संक्रमण का खतरा इंसानों में तो था ही लेकिन अब इसका खतरा नदियों में देखने को मिल रहा है। गुजरात और असम की नदियों में कोरोना वायरस मिलने से पूरे मध्यप्रेदेश में हड़कंप मचा हुआ है। इसी को देखते हुए इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर जल्द से जल्द नर्मदा समेत मध्यप्रदेश के अन्य जलस्रोतों की जांच कराने की मांग की है। बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने पत्र में लिखा कि मध्यप्रदेश के जल स्रोतों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नर्मदा नदी और पानी के अन्य सभी प्रमुख स्रोतों की
जांच करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों की सलाह पर जागरण अभियान की रूपरेखा बनाने को भी कहा है।

कई नदियों में मिल चुका है वायरस

29 दिसंबर 2020 को आईआईटी गांधीनगर समेत देश के 8 शोध संस्थानों ने गुजरात के कर्णावती, अहमदाबाद से बहने वाली साबरमती नदी के साथ दो और नदियों का सैंपल लेकर कोरोना की जांच की गई थी।  जांच के दौरान इन सभी सैंपलों में कोरोना वायरस पाया गया। इसके साथ ही असम में भारू नदी में कोरोना वायरस के संक्रमण पाया गया है। वहीं अब मध्यप्रदेश में भी नर्मदा समेत कई जल स्रोतों की जांच करने की मांग उठाई गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article