Corona Virus: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर , 24 घंटे में कोरोना के 2930 नए मामले, 36 की मौत

Corona Virus: प्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर , 24 घंटे में कोरोना के 2930 नए मामले, 36 की मौत, Corona Virus is not stopping in the state 2930 new cases in 24 hours 36 deaths

CoronaVirus in Bengal:पहली बार बंगाल में एक दिन में कोरोना के 20,000 से ज्यादा नए मामले, 132 लोगों की मौत

अमरावती। भाषा) आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 2930 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,99,748 हो गयी, जबकि 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 12,815 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 4,346 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 18,51,062 हो गयी। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 37,323 हो गयी।

पूर्वी गोदावरी जिले में 667, चित्तूर में 597 ,पश्चिम गोदावरी जिले में 397, प्रकाशम में 349 और एसपीएस नेल्लोर जिले में 262 नये मामले सामने आए। शेष आठ जिलों में प्रत्येक जिले में नये मामलों की संख्या 250 से कम रही। कुरनूल में सबसे कम 78 मामले सामने आए। चित्तूर और प्रकाशम जिलों में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई, पूर्वी गोदावरी और गुंटूर में चार-चार, कृष्णा और श्रीकाकुलम में तीन-तीन जबकि अनंतपुरमू, एसपीएस नेल्लोर, विशाखापत्तनम और विजयनगरम में कोविड-19 के कारण दो-दो लोगों की मौत हुई। वहीं, कडप्पा, कुरनूल और पश्चिम गोदावरी में एक-एक मरीज की मौत हुई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article