Corona Virus: प्रदेश में दिख रहा कोरोना का तांडव, 24 घंटे में कोरोना के 1,948 नए मामले, 67 की गई जान

Corona Virus: प्रदेश में दिख रहा कोरोना का तांडव, 24 घंटे में कोरोना के 1,948 नए मामले, 67 की गई जान, Corona Virus in the state 1948 new cases of corona in 24 hours 67 killed

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट, इस जिले में एक साथ मिले 10 मरीज

भुवनेश्वर। (भाषा) ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,948 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,61,934 हो गई। वहीं 67 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,308 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 1,120 नए मामले सामने आए हैं और बाकी 828 मामले संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद सामने आए।

खुर्दा जिले से सबसे ज्यादा 480 मामले सामने आए। भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। वहीं इसके बाद कटक से 279 और जाजपुर से 115 मामले सामने आए। वहीं खुर्दा में ही सबसे ज्यादा 20 मरीजों की मौत हुई। ओडिशा में फिलहाल 19,623 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 9,36,950 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक टीके की 1.47 करोड़ खुराक दी गई है, जिनमें से 1.21 लाख खुराक बुधवार को दी गई। अब तक 8,699 गर्भवती महिलाओं को भी टीके की खुराक दी गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article