कोरोना वायरसः चीन ने चंद्र नव वर्ष के मौके पर प्रवासी मजदूरों से घर नहीं जाने का आग्रह किया -

कोरोना वायरसः चीन ने चंद्र नव वर्ष के मौके पर प्रवासी मजदूरों से घर नहीं जाने का आग्रह किया

बीजिंग, 30 दिसंबर (एपी) चीन कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लाखों प्रवासी मजदूरों से फरवरी में चंद्र नव वर्ष के मौके पर अपने घर नहीं जाने का आग्रह कर रहा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, फिर भी यह असाधारण कदम है, क्योंकि चीन में चंद्र नव वर्ष देश का बहुत अहम पारंपरिक उत्सव है। यह उत्सव वर्ष में एकमात्र ऐसा मौका होता है जब कई श्रमिक अपने परिवारों से मिलने के लिए घर पहुंचते हैं।

आयोग ने कहा कि वह प्रांतीय सरकारों को इस बात के लिए प्रोत्साहित कर रहा है कि वे सुझावों को मानने के लिए मजदूरों को समझाएं। साथ में उनकी निजी ख्वाहिशों पर भी विचार करें।

आयोग ने कहा कि जो मजदूर अपने घर नहीं जाते हैं, उन्हें ‘ ओवर टाइम ‘ आदि दिया जाना चाहिए।

चीन ने कोरोना वायरस के स्थानीय संचरण को समाप्त कर दिया है। मगर अधिकारी संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। स्कूलों में एक हफ्ते पहले ही चंद्र नव वर्ष की छुट्टियां शुरू कर दी जाएंगी तथा सैलानियों से कहा गया है कि वे उत्सव के दौरान राजधानी बीजिंग की यात्रा नहीं करें।

एपी

नोमान पवनेश

पवनेश

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password