Corona Virus-कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित नहीं होंगे बच्चे, एम्स के डॉक्टर्स ने किया यह बड़ा खुलासा!

कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित नहीं होंगे बच्चे, एम्स के डॉक्टर्स ने किया यह बड़ा खुलासाChildren will not be affected by the third wave of corona, AIIMS doctors made this big disclosure

Corona Virus-कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित नहीं होंगे बच्चे, एम्स के डॉक्टर्स ने किया यह बड़ा खुलासा!

भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना ने जमकर तबाही मचाई है। ]देश में हजारों लोग कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए हैं। वहीं विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर की भी चेतावनी दी है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अब AIIMS के डॉक्टर्स ने बड़ा खुलासाr किया है। तीसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों द्वारा कहा जा रहा था कि यह लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है। वहीं इसके उलट आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (AIIMS) ने विशेषज्ञों की दावे को खारिज कर दिया है। दरअसल कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दिल्ली (AIIMS) ने एक सर्वे किया जिसके आधार पर बताया गया कि बच्चों के लिए तीसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित नहीं होगी।

5 अस्पतालों ने किया सर्वे

दिल्ली (AIIMS) के नेतृत्व में देश के करीब 5 अस्पतालों ने कोरोना की आने वाली तीसरी लहर को लेकर सर्वे किया है। इस सर्वे में पता चला है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं है। जानाकारी के मुताबिक इस सर्वे में कुछ बच्चों को शामिल किया गया था जिसमें से 55.7 फीसदी बच्चों में कोरोना से लड़ने की क्षमता ज्यादा है उनकी एंटीबॉडी पाई गई हैं। इस सर्वे में 2 से 17 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया था। बताया जा रहा है कि इस सर्वे में 5 रज्यों के करीब 10 हजार लोगों के सैंपल लिए गए थे। इस सर्वे में शहरी इलाके के साथ ग्रामीण इलाकों के बच्चों को भी शामिल किया गया था। सर्वे में कुल 700 बच्चों को शामिल किया गया था, जिसमें से 390 बच्चों की एंटीबॉडी पाई गई है। इसको लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों को पहले ही कोरोना हो चुका है लेकिन उनपर इस बीमारी का ज्यादा असर नहीं हुआ। यही कारण है कि बच्चों में तीसरी लहर का खतरा कम है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article