पुडुचेरी, 11 जनवरी (भाषा) पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,478 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 638 है।
उन्होंने बताया कि 2,063 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए। इनमें से पुडुचेरी क्षेत्र में 18 और माहे में चार मामले सामने आए।
कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 34 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए।
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.55 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत है।
कुमार ने बताया कि अभी तक 5.19 लाख नमूनों की जांच की गई है और 4.76 लाख नमूने संक्रमित नहीं पाए गए।
उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 305 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 37,535 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
भाषा सिम्मी नरेश
नरेश