नई दिल्ली। (भाषा) दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 212 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा 25 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर गिरकर 0.27 फीसदी हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण से अब तक कुल 24,876 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मंगलवार को 228 नए मामले आए थे और 12 संक्रमितों की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 0.32 फीसदी थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में आठ मार्च को संक्रमण के 239 और नौ मार्च को 320 मामले आए थे।
Delhi reports 212 new #COVID19 cases, 516 recoveries and 25 deaths in the last 24 hours.
Total cases 14,31,710
Total recoveries 14,04,085
Death toll 24,876Active cases 2749 pic.twitter.com/k2afNVnhhJ
— ANI (@ANI) June 16, 2021