लखनऊ। (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 53 और लोगों की मौत हो गई तथा 468 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 53 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,786 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में सबसे ज्यादा नौ मौतें गोरखपुर में हुई हैं। इसके अलावा बरेली में आठ, मेरठ तथा झांसी में छह-छह, शाहजहांपुर तथा मथुरा में चार-चार, कानपुर नगर, बुलंदशहर तथा अयोध्या में दो-दो, हमीरपुर, बलिया, मुरादाबाद, इटावा, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद तथा लखनऊ में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
Uttar Pradesh reports 468 new COVID cases, 1221 discharges, 53 deaths in past 24 hours
Active cases: 8,986
Total discharges: 16,71,852
Death toll: 21,786— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 13, 2021
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 468 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि इसी अवधि में 1,221 मरीज ठीक भी हुए हैं। सबसे ज्यादा 42 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 28, लखीमपुर खीरी में 18, गोरखपुर तथा वाराणसी में 17-17, मेरठ तथा मुजफ्फरनगर में 16-16, सिद्धार्थनगर में 13 जबकि प्रयागराज, गौतम बुद्ध नगर, प्रतापगढ़, महराजगंज और कानपुर नगर में 11-11 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में इस वक्त 8,986 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,89,943 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक पांच करोड़ 33 लाख 45 हजार 463 नमूने जांचे जा चुके हैं।