नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमित (Corona virus) मरीजों का आंकड़ा अब हर रोज 250 से नीचे ही दर्ज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में मंगलवार को 228 मामले दर्ज किये गये। दिल्ली में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,078 रह गई है।दिल्ली सरकार (Delhi Government) के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना का टेस्ट कराने वालों की संख्या भी खूब रही।
Delhi reports 228 new #COVID19 cases, 364 recoveries and 12 deaths in the last 24 hours.
Active cases: 3,078
Total recoveries: 14,03,569
Death toll: 24,851 pic.twitter.com/4UnXowcfHp— ANI (@ANI) June 15, 2021
71,291 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। वहीं, 228 संक्रमित मरीज रिकार्ड करने से अब पॉजिटिविटी रेट भी मंगलवार को 0.32% रिकॉर्ड किया गया है। दिल्ली में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,078 रह गई है। होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या अब 1,000 से भी कम रह गई है। अब कुल 841 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 6,476 रह गई है।
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 हेल्पलाइन पर मंगलवार को 2,203 दर्ज की गईं। वहीं, एंबुलेंस के लिए भी कॉल करने वालों की संख्या भी हर रोज खूब दर्ज की जा रही है। मंगलवार को 1,412 कॉल रिसीव की गईं। दिल्ली में कुल कोरोनावायरस होने वाली मौतों का आंकड़ा 24,851 हो गया है। समग्र पॉजिटिविटी रेट भी मंगलवार को 7.02 फीसदी हो गया है।