Corona Vaccine: केंद्र ने राज्यों को अब तक दीं 37.07 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज, अभी भी 1.66 करोड़ से ज्यादा स्टॉक

Corona Vaccine: केंद्र ने राज्यों को अब तक दीं 38.54 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन, अभी 1.73 करोड़ से ज्यादा स्टॉक

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृस्पतिवार को कहा कि राज्यों एवं निजी अस्पतालों के पास अभी कोविड-19 टीके की 1.83 करोड़ से अधिक खुराक बची हुई हैं। उसने कहा कि राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 37.93 करोड़ से अधिक खुराक दी गयी हैं तथा जल्द ही 23,80,000 और खुराक की आपूर्ति होने वाली है।

उसने कहा , ‘‘ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों एवं निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.83 करोड़ खुराक पड़ी हैं जिन्हें उपयोग में लाया जाना है। ’’ सरकार का कहना है कि केंद्र देशभर में कोविड टीकाकरण की रफ्तार एवं दायरा बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। सभी के लिए कोविड-19 टीकाकरण का चरण 21 जून को शुरू हुआ था। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र मुफ्त कोविड टीका प्रदान करके राज्यों को सहयोग पहुंचा रहा है। सभी के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के नये चरण में केंद्र दवा निर्माताओं से 75 फीसद टीके खरीदकर उसे राज्यों को देगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article