Corona Vaccine: वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों को भी लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण को लेकर बड़ा फैसला, पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों को भी लगेगा टीका Corona Vaccine PM Modi and Chief Ministers will also be vaccinated in second phase of corona vaccination

Corona Vaccine: वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों को भी लगेगा कोरोना का टीका

Image Source: Twitter@ANI

Corona Vaccination Second Phase: देश में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी टीका लगवाएंगे। पीएम के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी कोरोना का टीका लगेगा। इनके साथ ही 50 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगेगी। यह दावा मीडिया रिपोर्टस में किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्य भी वैक्सीन लगवाएंगे। 50 साल से ऊपर वाले सभी सांसदों और विधायकों को भी वैक्सीन दी जाएगी। इस चरण में सुरक्षा बलों के जवानों को टीका दिया जाएगा।

दरअसल वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत से ही कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के कुछ नेताओं का कहना था, सबसे पहले खुद प्रधानमंत्री मोदी को वैक्सीन लगवानी चाहिए थी।

कोरोना वैक्सीनेशन का पहला फेज 16 जनवरी को शुरू हुआ था। पहले चरण में तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगनी है। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 50 साल से कम उम्र के लोगों को टीका लगेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article