Corona Vaccine: ओमान ने स्वदेसी कोवैक्सीन को स्वीकृत Covid-19 टीकों की सूची में शामिल किया

Corona Vaccine: ओमान ने स्वदेसी कोवैक्सीन को स्वीकृत Covid-19 टीकों की सूची में शामिल किया Corona Vaccine: Oman adds indigenous covaccine to the list of approved Covid-19 vaccines

Covaxin: कोवैक्सीन को हंगरी में मिला जीएमपी प्रमाणपत्र, भारत बायोटेक ने दी जानकारी

नई दिल्ली। भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके को पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 के टीकों की सूची में शामिल किया गया है। भारत बायोटेक ने ट्विटर पर लिखा, 'कोवैक्सीन टीके को अब पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में शामिल किया गया है। इससे भारत से ओमान जाने वाले उन यात्रियों को सुविधा होगी जिन्होंने कोवैक्सीन टीका लगवाया है।'

प्रमुख टीका निर्माता कंपनी ने इस संबंध में मस्कट स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला दिया। विज्ञप्ति के अनुसार, 'मस्कट स्थित भारतीय दूतावास को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ओमान की सरकार ने ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में कोवैक्सीन को शामिल किया है।

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने इस बारे में 27 अक्टूबर को एक अधिसूचना जारी की।' भारत से ओमान जाने वाले सभी यात्री, जिन्होंने अनुमानित आगमन तिथि से कम से कम 14 दिन पहले कोवैक्सीन की दो खुराक ले ली है, वे अब पृथक-वास की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article