Corona Vaccine: अब इन क्षेत्रों में भी ड्रोन से पहुंचेगी वैक्सीन, ICMR को मिली सशर्त मंजूरी

Corona Vaccine: अब इन क्षेत्रों में भी ड्रोन से पहुंचेगी वैक्सीन, ICMR को मिली सशर्त मंजूरी

नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को कहा Corona Vaccine कि उसने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, मणिपुर और नगालैंड में सुदूर इलाकों में टीकों के वितरण के लिए ड्रोन के इस्तेमाल की सशर्त मंजूरी दे दी है।

मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि आईसीएमआर को टीकों के वितरण के लिए 3,000 मीटर तक की ऊंचाई पर ड्रोन के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है। दो दिन पहले, केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तेलंगाना के विकाराबाद में अपनी तरह Corona Vaccine की पहली ‘मेडिसिन्स फ्रॉम द स्काई’ (आसमान से दवाएं) परियोजना शुरू की जिसके तहत ड्रोन की मदद से दवाओं और टीके की आपूर्ति की जाएगी।

वक्तव्य में कहा गया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई को भी Corona Vaccine अपने परिसरों में शोध, विकास एवं परीक्षण उद्देश्यों के लिए ड्रोन के इस्तेमाल सशर्त अनुमति मिली है। आईआईटी और आईसीएमआर, दोनों संस्थानों को ड्रोन नियम, 2021 के तहत सशर्त छूट दी गई है।

इसमें बताया गया यह अनुमति मंजूरी मिलने के एक साल तक या अगले आदेश तक वैध Corona Vaccine होगी। मंत्रालय ने 25 अगस्त को ड्रोन नियमों को अधिसूचित किया था।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password