Corona Vaccine: NCP चीफ शरद पवार ने बेटी सुप्रिया के साथ मुंबई में लगवाया टीका

NCP चीफ शरद पवार ने बेटी सुप्रिया के साथ मुंबई में लगवाया टीका, Corona Vaccine: NCP Chief Sharad Pawar gets vaccinated with daughter Supriya in Mumbai

Corona Vaccine: NCP चीफ शरद पवार ने बेटी सुप्रिया के साथ मुंबई में लगवाया टीका

मुंबई।  (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार (Corona Vaccine), उनकी पत्नी और बेटी ने यहां नगर निकाय के एक अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी (Corona Vaccine) ने यह जानकारी दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री को ‘कोविशील्ड’ टीका लगाया गया। चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) के निदेशक डॉ टायरो लहाने ने कहा, ‘‘पवार(80) ने अपनी पत्नी प्रतिभा पवार और बेटी सुप्रिया सुले के साथ टीके की पहली खुराक ली।’

सुप्रिया (51) पुणे जिले के बारामती से लोकसभा सदस्य हैं। सोमवार को दूसरे चरण का राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। इसके तहत, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क तथा कई निजी अस्पतालों में शुल्क अदा करने पर टीका लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article