Corona Vaccine: वैक्सिनेशन में इंदौर रहा नंबर-1, महाअभियान में मारी बाजी

Corona Vaccine: वैक्सिनेशन में इंदौर रहा नंबर-1, महाअभियान में मारी बाजी Corona Vaccine: Indore remained number-1 in vaccination, won the campaign

Corona Vaccine: वैक्सिनेशन में इंदौर रहा नंबर-1, महाअभियान में मारी बाजी

इंदौर। कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार पूरा जोर लगा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं इस टीकाकरण अभियान में प्रदेश का इंदौर नंबर वन रहा। दरअसल इंदौर में दो लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया और यह पूरे देश भर में एक ही दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाले जिलों मे से एक है। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले शहरों में इंदौर का नाम सबसे पहले पायदान पर था। वहीं अब कोरोना के टीकाकरण अभियान के दौरान भी इंदौर ने बाजी मार ली और एक ही दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण कर अपना नाम रिकॉर्ड में शामिल कर लिया।

टीकाकरण महाअभियान में हुई कई दिक्कतें

टीकाकरण महाअभियान को लेकर जिलाधिकारी मनीष सिंह का कहना है कि इंदौर में एक ही दिन में लोगों को सबसे ज्यादा कोरोना के टीके लगाए गए हैं। जिलाधिकारी मनीष सिंह के मुताबिक टीकाकरण का यह आंकड़ा करीब 2.25 से 2.50 लाख के बीच होगा। सिंह ने बताया कि टीकाकरण करते समय कई तरह की दिक्कतें भी आईं। जैसे टीकाकरण करवाने आए लोगों की जानकारी कोविन पोर्टल पर दर्ज करते वक्त काफी दिक्कतें आई हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से इन दिक्कतों को जल्द ही सूलझा लिया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article