Corona Vaccine In MP: वैक्सीन लगवाओ और इनाम पाओ, डोज लगवाने पर मिलेंगे टीवी-फ्रिज समेत कई उपहार

Corona Vaccine In MP: वैक्सीन लगवाओ और इनाम पाओ, डोज लगवाने पर मिलेंगे टीवी-फ्रिज समेत कई उपहार corona-vaccine-in-mp-get-the-vaccine-and-get-rewarded-you-will-get-many-gifts-including-tv-fridge-on-getting-the-dose

Corona Vaccine In MP: वैक्सीन लगवाओ और इनाम पाओ, डोज लगवाने पर मिलेंगे टीवी-फ्रिज समेत कई उपहार

ग्वालियर। प्रदेश में बुधवार से 25 और 26 अगस्त को वैक्सीन महाअभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अब तक वैक्सीन न लगवाने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे। इस वैक्सिनेशन महाअभियान से लोगों को जोड़ने के लिए उपहार भी दिए जा रहे हैं। ग्वालियर जिला प्रशासन ने वैक्सीन लगवाने वालों के लिए इनामों की घोषणा की है। जिला प्रशासन ने कहा कि टीका लगवाने वाले 100 लोगों को गिफ्ट दिया जाएगा। यही नहीं, सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाली 10 टीमें भी 10 से लेकर 25 हजार रुपय तक का नकद इनाम भी दिया जाएगी। वैक्सीनेशन महाअभियान में ग्वालियर जिले में एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्वालियर जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। महाअभियान के दौरान टीका लगवाने वाले 100 भाग्यशाली विजेताओं को टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, कूलर गिफ्ट दिए जाएंगे। महाअभियान के बाद लॉटरी के जरिए 100 लोगों का चयन किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को वैक्सीन महाअभियान शुरू किया जा रहा है।

लाखों लोगों को लगेगी वैक्सीन
इसके तहत लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। अब तक 3.34 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जा चुका है। वहीं शनिवार को प्रदेश में 4.12 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को प्रदेशभर में 4.12 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 3.34 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। वहीं प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को भी वैक्सीन का बड़ा आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस आयोजन के तहत प्रदेश के लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article