Corona Vaccine: वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने कटवाई ग्रामीणों की फसल, वीडियो वायरल, जमकर हो रही तारीफ

Corona Vaccine: वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने कटवाई ग्रामीणों की फसल, वीडियो वायरल, जमकर हो रही तारीफ corona-vaccine-health-workers-harvest-villagers-crop-to-apply-vaccine-video-viral-being-praised-fiercely

Corona Vaccine: वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों ने कटवाई ग्रामीणों की फसल, वीडियो वायरल, जमकर हो रही तारीफ

डिंडौरी। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार वैक्सिनेशन अभियान तेजी से चला रही है। मप्र अब तक करोड़ों लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। वहीं कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे ही स्वास्थ्यकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वैक्सिनेशन वाली टीम ग्रामीणों के साथ फसल कटवाते दिख रहे हैं। दरअसल स्वास्थ्यकर्मियों की यह टीम लोगों कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची थी। वहीं लोग अपने खेत में धान की कटाई कर रहे थे। स्वास्थ्यकर्मियों ने पहले ग्रामीणों के साथ उनकी धान कटाई और फिर वैक्सीन का डोज लगाया। बता दें कि इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है।

यह है पूरा मामला...
दरअसल यह पूरा मामला डिंडौरी जिले में आने वाले अंगई गांव का है। यहां ग्रामीणों को दूसरा डोज लगाने के लिए जब स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पहुंची तो ग्रामीण वैक्सीन लगवाने में आना-कानी करते दिखे। काफी देर समझाने के बाद भी जब ग्रामीण वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं हुए और खेत पर निकल गए। इसके बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने हार नहीं मानी और ग्रामीणों के पीछ खेत पर पहुंच गए। यहां ग्रामीण अपने खेतों में धान की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान वैक्सिनेशन की टीम ने खुद ग्रामीणों को समझाया और उनके साथ उनकी धान भी कटाई। काफी देर समझाने के बाद ग्रामीण वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए मान गए। वैक्सिनेशन की टीम ने ग्रामीणों को दूसरी डोज लगाई और वहां से रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article