Corona Vaccine Booster Shot : भारत में बूस्टर डोज़ की तैयारी , शुरुआती दौर में इन लोगो को लगाई जाएगी...

Corona Vaccine Booster Shot : भारत में बूस्टर डोज़ की तैयारी , शुरुआती दौर में इन लोगो को लगाई जाएगी... Corona Vaccine Booster shot: Preparation of booster dose in India, these people will be installed in the initial phase

Corona Vaccine Booster Shot : भारत में बूस्टर डोज़ की तैयारी , शुरुआती दौर में इन लोगो को लगाई जाएगी...

नई दिल्ली। कोरोना के बढते केसों को देखते हुए , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 जनवरी से बूस्टर डोज़ लगाने का एलान कर दिया है। शुरूआती चरण में बूस्टर डोज फ़्रंटलाइन वर्कर्स , हेल्थ वर्कर्स और गंभीर बिमारियों से जूझ रहे 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को लगाया जायेगा । भारत में फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ वर्कर्स की संख्या 3 करोड़ के आस- पास है। इससे पहले बच्चों को भी वैक्सीन लगाने का काम बहुत तेज़ गति में चल रहा है। जिस तरह से कोरोना पिछले कई दिनों से रफ़्तार पकडे हुए है वो काफी चिंताजनक है। इस बीच ये तीसरा डोज जिसे बूस्टर कहा जा रहा है , कोरोना से लड़ाई में कारगर सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article