Corona Vaccine: झाबुआ जिले के आदिवासी गांव में 100 प्रतिशत हुआ वैक्सिनेशन, यह रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश में बना नंबर वन

Corona Vaccine: झाबुआ जिले के आदिवासी गांव में 100 प्रतिशत हुआ वैक्सिनेशन, यह रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश में बना नंबर वन corona-vaccine-100-vaccination-done-in-tribal-village-of-jhabua-district-making-this-record-number-one-in-the-state

Corona Vaccine: झाबुआ जिले के आदिवासी गांव में 100 प्रतिशत हुआ वैक्सिनेशन, यह रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश में बना नंबर वन

भोपाल। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का नरसिंहरुंडा गांव प्रदेश का पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां पात्र 100 प्रतिशत लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। झाबुआ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गनवा ने बताया कि 178 लोगों की आबादी वाले गांव में 18 साल से अधिक आयु के 110 लोग हैं और सभी को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। प्रदेश टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि शुरू में गांव में टीकाकरण का काफी विरोध हुआ, लेकिन काफी प्रयासों के बाद हम ग्रामीणों को इसकी अहमियत समझाने में कामयाब हुए। गनवा ने बताया कि 16 जनवरी से गांव में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था और शनिवार को पूर्ण टीकाकरण के साथ अभियान समाप्त हुआ। बता दें कि प्रदेश में तेजी से वैक्सिनेशन किया जा रहा है। अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं सितंबर के आखिर तक प्रदेश के 5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर सरकार और प्रशासन लगातार मशक्कत कर रहे हैं। प्रदेश के गांव अंचलों में भी तेजी से कोरोना वैक्सीन लगवाई जा रही है। रोजाना हजारों लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article