भोपाल: Covid 19 के चलते अब दुनियाभर के लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल हर जगह कोरोना टीके के ट्रायल चल रहे हैं। वहीं भोपाल में कोरोना का टीका लगाने को लेकर गुरुवार को संपन्न हुई दो-दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला में बताया गया है कि टीका लगाने के बाद कम से कम आधे घंटे तक उस व्यक्ति को ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा और साथ ही यह भी पूछा जाएगा की व्यक्ति को किसी चीज से एलर्जी तो नहीं है।
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने वैक्सीन के स्टोरेज, सिरिंज और अन्य अपशिष्ट का निपटान कोविन साफ्टवेयर में टीका लगवाने वाले की पूरी जानकारी भरने के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा विशेषज्ञों ने जिला टीकाकरण अधिकारी, CMHO, सिविल सर्जन आदि ने ट्रेनिंग ली है और इनके अलावा एएनएम, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसरों (सीएचओ) को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीएम शिवराज ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश में हर दिन 1200 से कम मरीज मिल रहे हैं, जबकि पिछले हफ्ते 1300 से ज्यादा थे। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 12156 है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों संख्या और संक्रमण दर लगातार कम हो रही है। लेकिन सीएम ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सभी नियमों का पालन करने को कहा और किसी भी हाल में ढिलाई नहीं करने को कहा। सीएम ने कहा सभी लोग मास्क लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी बनाकर रहें।