Vaccination in India: कल शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान, PM मोदी सुबह 10:30 बजे करेंगे शुरुआत

Vaccination in India: कल शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान, PM मोदी सुबह 10:30 बजे करेंगे शुरुआत, Corona Vaccination in India PM Narendra Modi will launch worlds largest vaccination drive on 16 January through Video conferencing

Vaccination in India: कल शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान, PM मोदी सुबह 10:30 बजे करेंगे शुरुआत

Image Source: Twitter@डीडी न्यूज़

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी को देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे।  इसके मद्देनजर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकों की पर्याप्त खुराकें भेज दी गई हैं। सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री शनिवार सुबह 10.30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों के कुछ स्वास्थ्यकर्मियों के साथ संवाद भी कर सकते हैं। यह विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा।

इस कार्यक्रम से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 3006 स्थान डिजिटल माध्यम से जुडेंगे और हर केंद्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा। पीएमओ के बयान में कहा गया कि, यह टीकाकरण अभियान जन भागीदारी के सिद्धांत के तहत प्राथमिकता के आधार पर चलाया जाएगा जिसमें पहले चरण के तहत सरकारी व निजी क्षेत्रों के स्वास्थ्यकर्मियों और आईसीडीएस कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।

टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से चलाने और टीका वितरण कार्यक्रम की निगरानी के लिए को-विन (कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) नामक एक डिजिटल प्लेफॉर्म भी तैयार किया गया है। सरकार की ओर से कोविड-19 महामारी, टीकाकरण और इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म से संबंधित सवालों के समाधान के लिए 24 घंटे और सातों दिन संचालित होने वाले कॉल सेंटर और हेल्पलाइन 1075 स्थापित की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 16 जनवरी को शुरू होने वाला देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राष्ट्रपति कार्यालय से बात करने के बाद यह निर्णय लिया है कि पोलियो टीकाकरण दिवस, जिसे ’पोलियो रविवार’ के रूप में मनाया जाता है, इसे बदलकर 31 जनवरी कर दिया जाए।

देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के पहले दिन 16 जनवरी को करीब 3 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 2,934 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे। प्रत्येक टीकाकरण सत्र में अधिकतम 100 लाभार्थी होंगे।

सरकार द्वारा खरीदे गए कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की 1.65 करोड़ खुराकें उनके स्वास्थ्यकर्मियों के आंकडों के अनुसार राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को आवंटित की गई है। राज्यों से कहा गया है कि प्रत्येक टीका केंद्र पर हड़बड़ी में तय सीमा से ज्यादा संख्या में लोगों को न बुलाएं। गौरतलब है कि, पहले चरण में 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सीन’ को देश में सीमित आपात इस्तेमाल के लिये भारत के औषधि नियामक की ओर से पिछले दिनों मंजूरी दी गई थी।

भारत में टीकाकरण अभियान के लिए 2360 लोगों को राष्ट्रीय स्‍तर के प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें राज्‍य टीकाकरण अधिकारी, प्रशीतन श्रृंखला अधिकारी, आईईसी अधिकारी तथा अन्‍य भागीदार शामिल हैं। इसके अलावा 61 हजार से ज्‍यादा कार्यक्रम प्रबंधन, दो लाख टीकाकरण कर्मी तथा तीन लाख 70 हजार अन्‍य कर्मियों को राज्‍य, जिला और खण्‍ड स्‍तर पर प्रशिक्षित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article