Breaking News: प्रदेश में बदली कोरोना वैक्सिनेशन की तारीख, अब 21 जून से शुरू होगा महाअभियान

Breaking News: प्रदेश में बदली कोरोना वैक्सिनेशन की तारीख, अब 21 जून से शुरू होगा महाअभियान Corona vaccination date changed in the state, now the campaign will start from June 21

Breaking News: प्रदेश में बदली कोरोना वैक्सिनेशन की तारीख, अब 21 जून से शुरू होगा महाअभियान

भोपाल। प्रदेश में शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीन के महाअभियान की तारीखों में बदलाव किया गया है। अब यह अभियान 21 जून से प्रदेशभर में चलाया जाएगा। इससे पहले यह अभियान 1 से 3 जुलाई के बीच प्रस्तावित था। बुधवार को सीएम शिवराज सिंह की पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन लगवाना बेहद जरूरी है। इसी को देखते हुए सरकार ने पहले तय किया था कि प्रदेश में 1 से 3 जुलाई के बीच कोरोना वैक्सीन का महाअभियान चलाया जाएगा।

अब यह अभियान जुलाई की जगह 21 जून से प्रदेश में शुरू किया जाएगा। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रभारी मंत्री प्रभारी अधिकारी सांसद विधायक और समाजसेवी लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जाएगा।

सीएम के आदेशों के बाद तैयारियां शुरू
सीएम शिवराज सिंह के आदेशों के बाद से इस माहाअभियान की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अब यह अभियान 21 जून से प्रदेश में चलाया जाएगा। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह खुद सड़कों पर उतरकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक करेंगे। गौरतलब है कि शिवराज सरकार के विायक सांसद और मंत्री भी लोगों को लगातार कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक कर रहे हैं। प्रदेश में लगातार वैक्सिनेशन का काम तेजी पर है। राजधानी में बीते एक हफ्ते में 1.43 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।

रविवार को भी शहर के चार सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में अब तक 10.63 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं इनमें से 1.65 लाख लोगों को कोरोना की दोनों डोज दी जा चुकी हैं। वर्तमान में वैक्सीन शहर के सभी सेंटर्स पर लगाई जा रही है। वहीं इंदौर में 13 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं इंदौर में 2.35 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article