Corona vaccination: महाशिवरात्री पर कम हुआ कोरोना वैक्सीनेशन,अब तक दिए जा चुके है 2.61 करोड़ डोज

image sourceEdward_Muhumuza
देश। में विभिन्न राज्यों में महाशिवरात्री पर वैक्सीनेशन डोज 13 लाख से घटकर सिर्फ 5 लाख ही हुआ है। कोरोना के खिलाफ जो टीकाकरण अभियान चल रहा है उस पर महाशिवरात्री का गहरा असर हूआ है स्वास्थ मंत्रालय ने कहा कि महाशिवरात्री की वजह से ज्यादातर लोग व्रत करते है। खासकर एएनम, आशा कार्यकरता और महिला वैक्सीनेटर व्रत करती है हो सकता है शायदा कि शायद इसी वजह से ज्यादा लोगो को कोरोना वैक्सीनेशन डोज न लग पाए हो
कोरोना टीकाकरण की शुरुआत
16 जनवरी से 28 फरवरी तक करीब 1.43 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगे थे। वहीं, मार्च के पहले हफ्ते में ही 50 लाख से अधिक डोज दिए गए। दिए गए हैं। वहीं मार्च के दूसरे हफ्ते में तकरीबन 51 लाख डोज दिए गए हैं। देश में 16 जनवरी को हेल्थकेयर वर्कर्स को टीका लगाने के साथ कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगने लगी थी।
1 मार्च से सरकार ने सीनियर सिटीजन और 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी टीके लगाने के लिए अधिकृत किया। इसके बाद से आंकड़ों में तेजी आ रही है।
AEFI रिकॉर्ड 0.020%
केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि एडवर्स इफेक्ट फॉलोइंग इम्युनाइजेशन (AEFI) यानी टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभावों की मॉनिटरिंग खत्म कर दी गई है। अब तक AEFI रिकॉर्ड 0.020%