Corona Updates: शहर में कोरोना नियंत्रण के लिए शुरु हुआ रोको टोको अभियान

Corona Updates: शहर में कोरोना नियंत्रण के लिए शुरू हुआ “रोको टोको” अभियान

भोपाल। शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना को रोकने के लिए सरकार लगातार कई नियम कानुन बना रही है। अब कोरोना को रोकने के लिए वन विभाग के योद्धा भी सड़क पर उतरे है, और लोगों को मास्क बांटकर कोरोना काल के नियम कानुन का पालन करने और कोरोना को नियंत्रित करने की समझाइश दे रहे है। साथ ही सीएम शिवराज के प्रयास को सफल करने के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहे।

अधिकारियों ने सड़क पर लोगों को दी कोरोना को लेकर समझाइश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना सक्रंमण पर नियंत्रण करने के लिए रोको-टोको अभियान की शुरुआत की थी। जिसके अंतर्गत वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सड़क पर उतरे और कोरोना को रोकने के लिए लोगों से बात चीत की। इस क्रम में मंगलवार को राजधानी भोपाल में लिंक रोड 2 स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर के सामने भगवान परशुराम चौराहे पर मास्क बांटकर लोगों को समझाइश दी। यह कार्यक्रम सुबज 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला। मास्क वितरण कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग शामिल थे , वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, पीसीसीएफ एंड एचओएफ राजेश श्रीवास्तव, पीसीसीएफ फेडरेशन आरके गुप्ता, सीसीएफ रवींद्र सक्सेना, डीएफओ हरिशंकर मिश्रा, डीसीएफ एसएस भदौरिया, डीएफओ सीहोर रमेश बनावा, फ्लाइंग स्क्वाड प्रभारी आरके चतुर्वेदी समेत कई वन अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। सभी कोरोना पर नियंत्रण के  लिए रोको टोको अभियान का पालन कर रहे थे और लोगों को पालन करने के लिए जागरुक कर रहे थे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password