Corona Update: घरों से बाहर निकलने पर विशेष रूप से पहने मास्क, हल्की हवा में भी बढ़ जाता है संक्रमण का खतरा!

Corona Update: घरों से बाहर निकलने पर विशेष रूप से पहने मास्क, हल्की हवा में भी बढ़ जाता है संक्रमण का खतरा! Corona Update: Wearing a mask especially when leaving the house, increases the risk of infection even in light air!

Corona Update: घरों से बाहर निकलने पर विशेष रूप से पहने मास्क, हल्की हवा में भी बढ़ जाता है संक्रमण का खतरा!

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बंबई के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किये गये एक अध्ययन के अनुसार हल्की हवा में भी सार्स-सीओवी2 संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। अध्ययनकर्ताओं ने घरों से बाहर विशेष रूप से हल्की हवा चलने पर मास्क पहनने की सिफारिश की है। पत्रिका ‘फिजिक्स ऑफ फ्लुइड्स’ में बुधवार को प्रकाशित अनुसंधान में सामने आया कि जब कोई व्यक्ति खुले में खांसता है तो उस दिशा से हवा चलने से वायरस तेजी से लंबी दूरी तक पहुंच सकता है।

आईआईटी, बंबई के सह-अध्ययनकर्ता अमित अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह अध्ययन हवा की दिशा में खांसने से संक्रमण का जोखिम अधिक होने की ओर इशारा करता है। इसके निष्कर्षों के अनुसार हम बाहर, खासतौर पर हल्की हवा चलने की स्थिति में मास्क पहनने की सिफारिश करते हैं।’’ अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि खांसते समय कोहनी का इस्तेमाल करना या चेहरा दूसरी तरफ मोड़ने जैसे अन्य दिशानिर्देशों का पालन होना चाहिए ताकि बाहर लोगों से मिलने-जुलने में संक्रमण के प्रकोप को कम किया जा सके।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article