Corona Update: देश में Covid-19 के मामलों में फिर हुई वृद्धि, सरकार की बढ़ी चिंता..

Corona Update: देश में Covid-19 के मामलों में फिर हुई वृद्धि. सरकार की बढ़ी चिंता.. Corona Update: There has been an increase in the cases of Covid-19 in the country! Government's increased concern.

Corona Update: देश में फिर बढ़ा Covid-19 का आंकड़ा, संक्रमण से इतने लोगों की मौत

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,454 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,41,27,450 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,78,831 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 160 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,52,811 हो गई। देश में लगातार 27 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 116 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,78,831 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.52 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 733 की वृद्धि दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.15 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

https://twitter.com/MoHFW_INDIA/status/1451045335216840704

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article