Corona Update: फिर Covid-19 के 320 नए मरीज आए सामने, एक की मौत

Corona Update: फिर Covid-19 के 320 नए मरीज आए सामने, एक की मौत Corona Update: Then 320 new patients of Covid-19 came in front, one died

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 10,126 नए मामले आए सामने, फिर बढ़ा रहा मौत का आंकड़ा...

आइजोल। मिजोरम में कोविड-19 Mizoram Corona Report के 320 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,37,377 हो गई। वहीं, एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 509 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सैतुल जिले में 99 वर्षीय एक महिला की संक्रमण Corona Update से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी 3,049 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

बुधवार को 309 और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,33,819 हो गई है। राज्य में अभी तक 14.56 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि अभी तक 7.23 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article