Corona Update: फिर Covid-19 के 193 नए मामले आए सामने, दो मरीजों की मौत

Corona Update: फिर Covid-19 के 193 नए मामले आए सामने, दो मरीजों की मौत Corona Update: Then 193 new cases of Covid-19 came out, two patients died

Corona Update: देश में Covid-19 के 12,516 नए मामले आए सामने, संक्रमण से मौत का आंकड़ा 500 के पार..

भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 193 नए मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,50,060 पर पहुंच गयी। नए संक्रमितों में 23 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गयी, जिसके बाद कोविड-19 महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,420 हो गयी है।

खुर्दा और जाजपुर जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अभी 2,383 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,39,204 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 233 मरीज ठीक हुये हैं। ओडिशा के 30 में से 11 जिलों में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 88 नए रोगी मिले, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है।

इसके बाद जाजपुर में 14 जबकि कटक जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। राज्य में 59,736 नमूनों की कोविड-19 जांच बीते 24 घंटे में हुई। संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत हो गयी है। ओडिशा में अब तक करीब 1.63 करोड़ लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article