Corona Update: फिर फूटा Covid-19 का गुबार, 66 लोगों की मौत

Corona Update: फिर फूटा Covid-19 का गुबार, 66 लोगों की मौत Corona Update: The storm of Covid-19 erupted again, 66 people died

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 10,126 नए मामले आए सामने, फिर बढ़ा रहा मौत का आंकड़ा...

केरल। केरल ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,700 नए मामले आए, 4,128 रिकवरी और 66 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। केरल सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में मौत के 403 मामलों में से 96 मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए। वहीं, मौत के 307 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशा-निर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में लगातार 158वें दिन रोजाना संक्रमण के मामले 50,000 से कम है। मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या 99,763 है, जो कि कुल मामलों का 0.29 फीसदी है और यह मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 98.35 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 740 का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article