Corona Update: देश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! पिछले 24 घंटे में मिले 1 लाख ज्यादा मरीज

Corona Update: देश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! पिछले 24 घंटे में मिले 1 लाख ज्यादा मरीज Corona Update: The knock of the third wave of Corona in the country! 1 lakh more patients found in last 24 hours

Corona Update: देश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! पिछले 24 घंटे में मिले 1 लाख ज्यादा मरीज

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के एक दिन में आने वाले मामले, 214 दिनों बाद एक लाख से अधिक दर्ज किए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 3,52,26,386 हो गयी है। देश में एक दिन में इस महामारी के 1,17,100 नए मामले आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,71,363 हो गयी जो करीब 120 दिनों में सबसे अधिक है। एक दिन में 302 मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,178 हो गयी है। देश में पिछले साल सात जून को एक लाख से अधिक मामले आए थे और तब कुल 1,00,636 मामले दर्ज किए गए।

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.05 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 97.57 प्रतिशत है। 24 घंटों में कोरोना वायरस का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 85,962 की वृद्धि हुई है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article