/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/corona-1-1-5.jpg)
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 18 साल से कम उम्र के तीन स्कूली बच्चे कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। तीनों बच्चे अपने घरों में पृथक-वास में हैं और उनकी हालत स्थिर है। अनूपपुर की जिलाधिकारी सोनिया मीना ने इस बात की पुष्टि की कि तीन स्कूली बच्चे कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से दो बच्चे हाल ही में संक्रमित पाये गये जबकि तीसरा बच्चा बृहस्पतिवार को संक्रमित मिला है।
जिलाधिकारी ने जिले के सभी आमजनों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना वायरस के लिए बनाये गये दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इसको गंभीरता से लें और मास्क जरूर पहनें ताकि जिले को इस वायरस से सुरक्षित रखा जा सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us