Corona Update: प्रदेश में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या,8 लोगों ने तोड़ा दम

Corona Update: प्रदेश में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या,8 लोगों ने तोड़ा दमCorona Update: Number of corona patients in the state again increases, 8 people break down

Corona Lock Down : फिर लगा टोटल लॉकडाउन! केवल कोरोना टेस्ट के लिए बाहर निकलने की इजाजत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5525 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,55,753 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के मुताबिक 123 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 4117 लोगों ने घरों में पृथकवास पूरा किया। राज्य में शनिवार को आठ मरीजों की मृत्यु हुई है।

इस जिले में इतने मरीज
रायपुर से 1692, दुर्ग से 653, राजनांदगांव से 238, बालोद से 96, बेमेतरा से 20, कबीरधाम से 39, धमतरी से 92, बलौदाबाजार से 60, महासमुंद से 48, गरियाबंद से नौ, बिलासपुर से 447, रायगढ़ से 663, कोरबा से 366, जांजगीर—चांपा से 204, मुंगेली से 64, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से 33, सरगुजा से 172, कोरिया से 64, सूरजपुर से 90, बलरामपुर से 43, जशपुर से 146, बस्तर से 27, कोंडागांव से 28, दंतेवाड़ा से 53, सुकमा से 25, कांकेर से 124, नारायणपुर से 24 और बीजापुर से पांच मामले सामने आये। छत्तीसगढ़ में अब तक 10,09,967 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में फिलहाल 32139 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 13,647 मरीजों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article