Corona Update: राजधानी में Covid-19 के 4 हजार से अधिक मामले आए सामने, संक्रमण दर बढ़कर हुई 6.46 फीसदी

Corona Update: राजधानी में Covid-19 के 4 हजार से अधिक मामले आए सामने, संक्रमण दर बढ़कर हुई 6.46 फीसदी Corona Update: More than 4 thousand cases of Covid-19 were reported in the capital, infection rate increased to 6.46 percent

MP Corona : इंदौर में कोरोना विस्फोट,  24 घंटे में 319 नए केस, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आए, जोकि रविवार के मुकाबले 28 फीसदी अधिक है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी रही। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 'ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान' के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर 'रेड अलर्ट' की स्थिति बन जाएगी, जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी।

दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 3,194 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 4.59 फीसदी रही थी जबकि शनिवार को संक्रमण के 2,716 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 3.6 फीसदी रही थी। इसी तरह, शुक्रवार और बृहस्पतिवार को क्रमश: 1,796 और 1,313 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 1.73 फीसदी और 2.44 फीसदी रही थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article