भोपाल। प्रदेश में कोरोना के केस MP Corona Update live धीरे—धीरे बढ़ना शुरू हो गए हैं। लोगों की लापरवाही और कोरोना संबंधी हटाई गई सारी पाबंदियां का असर दिखाई देने लगा है। 4 मई को आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 34 नए केस सामने आए हैं। एक बार फिर सबसे अधिक केस इंदौर में ही आए हैं। यहां एक बार फिर 8 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें 3 मई को भी इंदौर में 8 केस सामने आए थे। नए केस आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 216 हो गई है। 7617 लोगों की जांच की गई। जिसमें से 34 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में पॉजिटिवी रेट 0.4 हो गया है। आपको बता दें इसके पहले 3 मई को प्रदेश में 26 केस सामने आए थे।
5 मई को मिले मरीज —
MP में 24 घंटे में मिले 34 कोरोना मरीज
भोपाल में 6
दतिया में 1
गुना में 3
ग्वालियर में 2
हरदा में 1
इंदौर में 8
जबलपुर में 2
मुरैना में 7
नीमच में 1
रायसेन में 1
टीकमगढ़ में 2
MP में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 216
प्रदेश में एक दिन में 21 मरीज हुए स्वस्थ
COVID19 :
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
🗓️4 मई 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/cxQSnYIKj7
— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) May 4, 2022
4 मई को प्रदेश में मिले मरीज
भोपाल में 4
इंदौर में 8
जबलपुर में 2
ग्वालियर में 6
मुरैना में 4
रायसेन में 1
कटनी 1
203 एक्टिव केस