Corona Update: राज्य में Covid-19 के मरीजों की वृद्धि, जनवरी में एक दिन में सबसे अधिक मामले आए सामने

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को 186 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जो इस साल जनवरी के महीने में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं और एक दिन पहले आए मामलों से 52 अधिक है। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,878 हो गई है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 86 नए मामले आए। इसके बाद तवांग और लोअर दिबांग घाटी जिलों में 16 मामले आए। लोहित में संक्रमण के 15 नए मामले आए।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जांपा ने बताया कि नए मरीजों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक कर्मी और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का एक अधिकारी भी शामिल है। अरुणाचल प्रदेश में चार जनवरी से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। तब से संक्रमण के 526 नए मामले आए हैं। राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के 134 मामले आए थे। जांपा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 282 पर बनी हुई है।
अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में 535 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक कुल 55,061 मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिनमें मंगलवार को स्वस्थ हुए तीन मरीज भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.54 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि राज्य ने अब तक 12.11 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है, जिसमें मंगलवार को 1356 नमूनों की जांच भी शामिल हैं और संक्रमण दर 13.71 प्रतिशत रही।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अब तक 16,06,846 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। 15-18 वर्ष आयु वर्ग के कम से कम 29,536 लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है और 2,585 वरिष्ठ नागरिकों को अब तक ‘बूस्टर’ खुराक दी गई है।