Corona Update: स्कूल खुलते ही फूटा कोरोना 'बम', 29 छात्र संक्रमित

Corona Update: स्कूल खुलते ही फूटा कोरोना 'बम', 29 छात्र संक्रमित Corona Update: Corona 'bomb' exploded as soon as the school opened, 29 students infected

Corona Update: स्कूल खुलते ही फूटा कोरोना 'बम', 29 छात्र संक्रमित

कल्याणी। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के एक आवासीय स्कूल के कम से कम 29 छात्रों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, कल्याणी के नौंवी और 10वीं कक्षा के 29 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और छात्रों के अभिभावकों को उन्हें घर ले जाने के लिए सूचित किया गया है। संक्रमित छात्रों को गृह पृथक-वास की सलाह दी गई है क्योंकि उनमें खांसी और सर्दी के लक्षण थे। कल्याणी के उप संभागीय अधिकारी (एसडीओ) हीरक मंडल ने बताया कि स्कूल के अन्य छात्रों और शिक्षकों की भी कोविड-19 संबंधी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article