Corona Update: दोस्तों के साथ पार्टी मनाने पर कोविड-19 मरीज के खिलाफ मामला दर्ज, देखभाल केंद्र में भर्ती

Corona Update: दोस्तों के साथ पार्टी मनाने पर कोविड-19 मरीज के खिलाफ मामला दर्ज, देखभाल केंद्र में भर्ती Corona Update: Case registered against covid-19 patient for celebrating party with friends, admitted to care center

Corona Update: दोस्तों के साथ पार्टी मनाने पर कोविड-19 मरीज के खिलाफ मामला दर्ज, देखभाल केंद्र में भर्ती

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में कोरोना संक्रमित मरीज और उसके मित्रों को नियंत्रण क्षेत्र में स्थित उनके घर में पार्टी करने पर उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी लोगों को कोविड-19 देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । तहसीलदार गोपाल सोनी ने सोमवार को बताया कि यह घटना शहर के निराला नगर के एक घर में हुई। इसमें एक व्यक्ति को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद उसके घर को नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें रविवार को सूचना मिली कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति और उसके दोस्त घर में पार्टी कर रहे हैं। इस पर हमने एक निरीक्षण दल वहां भेजा और घर में पार्टी करने वाली सभी लोगों को कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया है।’’ अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने ने संबंधित लोगों के खिलाफ भादंवि की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article