Corona Update: फिर फूटा कोरोना बम, 315 नए मामले आए सामने

Corona Update: फिर फूटा कोरोना बम, 315 नए मामले आए सामने Corona Update: bomb exploded again, 315 new cases surfaced

Corona Update: देश में फिर बढ़ा Covid-19 का आंकड़ा, संक्रमण से इतने लोगों की मौत

आइजोल। मिजोरम में कोविड-19 के 315 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,765 हो गई। वहीं, दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 503 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 23 छात्र भी शामिल हैं। 315 नए मामलों में से आइजोल जिले में सबसे अधिक 190, सेरछिप में 32 और लुंगलेई में 20 मामले मामले सामने आए। इस पूर्वोत्तर राज्य में अभी 3,317 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,31,545 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 14.39 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि अभी तक 7.20 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article