Corona Update: फिर फूटा कोरोना बम, संक्रमण के 282 नए मामले आए सामने, एक व्यक्ति की मौत

Corona Update: फिर फूटा कोरोना बम, संक्रमण के 282 नए मामले आए सामने, एक व्यक्ति की मौत Corona Update: bomb exploded again, 282 new cases of infection were reported, one person died

Corona Update: देश में पिछले 24 घंटे में Covid-19 के 10,126 नए मामले आए सामने, फिर बढ़ा रहा मौत का आंकड़ा...

आइजोल। मिजोरम में कोरोना वायरस Corona Update संक्रमण के 282 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 1,36,362 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि मामित जिले में 56 वर्षीय एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या 505 हो गई है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से सर्वाधिक मामले आइजोल से सामने आए।

यहां संक्रमण के 149, खावजॉल में 30 और लुंगलेई में 28 मामले सामने आए हैं। एक दिन में संक्रमण दर गिरकर 10.66 प्रतिशत हो गई जबकि उससे पहले दिन यह दर 12.63 प्रतिशत थी। मिजोरम में 3,555 उपचाराधीन मामले हैं, वहीं 1,32,302 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ लालजवमी ने बताया कि अब तक 7.22 लाख लोगों को संक्रमण रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 5.66 लाख लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article