Corona Update: कनाडा जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका, सरकार ने 21 सितंबर तक बढ़ाया भारतीय यात्री उड़ान पर प्रतिबंध -

Corona Update: कनाडा जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका, सरकार ने 21 सितंबर तक बढ़ाया भारतीय यात्री उड़ान पर प्रतिबंध

टोरंटो। कनाडा ने कोविड-19 Corona Update महामारी से उत्पन्न जोखिमों के कारण भारत से सीधी यात्री उड़ानों के आगमन पर प्रतिबंध 21 सितंबर तक बढ़ा दिया है। संघीय परिवहन मंत्रालय ने यह जानकारी दी। कनाडा ने अप्रैल में भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर वहां से आने-जाने वाली सभी सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया था।

इसके बाद से उड़ानें बहाल करने की तारीख कई Corona Update बार टाली जा चुकी है। कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अलगबरा ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘कनाडा के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उनकी सुरक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित आंकड़ों की समीक्षा करने के बाद हमने कनाडा और भारत के बीच सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध को 21 सितंबर, 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया है।’’

कनाडा परिवहन ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘कनाडा सरकार Corona Update ने 21 सितंबर, 2021 तक भारत से उड़ानें निलंबित कर दी हैं। उस अवधि के दौरान भारत से कनाडा की यात्रा करने वाले यात्री, जो सीधे मार्ग से नहीं आ रहे हैं उन्हें देश के लिए अपनी यात्रा जारी रखने से पहले किसी तीसरे देश से प्रस्थान पूर्व कोविड-19 जांच रिपोर्ट प्राप्त करना जरूरी होगा, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं की गई हो।’’

इसके अनुसार, ‘‘जिन यात्रियों में पहले कोविड-19 की पुष्टि हुई है, उन्हें Corona Update प्रस्थान से 14 से 90 दिनों के बीच कोविड-19 पुष्टि वाली जांच का प्रमाण देना होगा। कनाडा की यात्रा जारी रखने से पहले यह प्रमाण किसी तीसरे देश से होना चाहिए। कम से कम 14 दिनों तक किसी तीसरे देश में प्रवेश और ठहरना आवश्यक हो सकता है।’’

विज्ञप्ति के अनुसार कनाडा सरकार महामारी Corona Update की स्थिति की बारीकी से निगरानी करना जारी रखेगी और परिस्थितियों के मद्देनजर सीधी उड़ानों से सुरक्षित बहाली के लिए उचित प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने की खातिर भारत सरकार और विमान संचालकों के साथ मिलकर काम करती रहेगी। हालांकि, यह प्रतिबंध मालवाहक विमानों, चिकित्सकीय सामग्री को लाने ले जाने वाले विमानों या सैन्य उड़ानों पर लागू नहीं है। उन्हें दोनों देशों के बीच सीधे आवागमन की इजाजत है। केवल सभी सीधी वाणिज्यिक और निजी यात्री उड़ानें निलंबित हैं।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password