Corona Update: राजधानी में पांच दिनों में कोविड-19 के 46 मरीजों ने जान गंवायी, 34 को थे अन्य गंभीर रोग- आंकड़ा

Corona Update: राजधानी में पांच दिनों में कोविड-19 के 46 मरीजों ने जान गंवायी, 34 को थे अन्य गंभीर रोग- आंकड़ा Corona Update: 46 patients of covid-19 lost their lives in five days in the capital, 34 had other serious diseases - figure

Mp Corona Update : भोपाल में 2049 नए केस, इंदौर जबलपुर में दो—दो मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में पांच से नौ जनवरी तक कोविड-19 के 46 मरीजों की मौत हुई है जिनमें 34 को कैंसर, हृदयरोग एवं यकृत रोग जैसे रोग थे। सरकार ने यह आंकड़ा जारी किया। उन 46 में से 11 को कोरोना वायरस के विरूद्ध टीका लगा हुआ था। आंकड़ों के अनुसार 46 में से 25 मरीज 60 साल से अधिक उम्र के थे तथा 14 की उम्र 41 औ 60 के बीच थी। पांच मरीज 21-40 साल उम्रवर्ग के थे । जान गंवाने वाले एक मरीज की उम्र 15 साल तक और 16-20 साल के उम्रवर्ग में थी ।

एक अधिकारी के मुताबिक 32 मरीज आईसीयू में भर्ती कराये गये थे और वे ज्यादातर वैसे लोग थे जिन्हें सांस की गंभीर बीमारी, कैंसर, हृदयरोग आदि जैसी अन्य बीमारियां थीं। उनके अनुसार 21 ऐसे रोगी थे जिन्हें अन्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं और भर्ती कराने के बाद जांच में कोविड संक्रमित पाये गये। सैंतीस मरीज ऑक्सीजन संतृप्तता स्तर 94 फीसद के नीचे जाने के बाद अस्ताल ले जाये गये थे। रविवार को दिल्ली में कोविड से 17 लोगों की जान गयी जो पिछले साल 13 जून के बाद से एकदिन में सर्वाधिक मौत है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महीने अबतक कोविड-19 के 53 मरीजों की मौत हो गयी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article