Corona Update: राजधानी में Covid-19 के 16 नए मामले आए सामने, एक और मरीज की मौत

Corona Update: राजधानी में Covid-19 के 16 नए मामले आए सामने, एक और मरीज की मौत Corona Update: 16 new cases of Covid-19 were reported in the capital, one more patient died

Corona Update: राजधानी में Covid-19 के 16 नए मामले आए सामने, एक और मरीज की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 16 नए मामले आए, जबकि एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि नवंबर में अभी तक संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है। वहीं, संक्रमण से अक्टूबर में चार और सितंबर में पांच लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में 37,495 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की। दिल्ली में अभी 337 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 164 लोग पृथक-वास में हैं। शहर में अभी 124 निरुद्ध क्षेत्र हैं। दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 36 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी।

वहीं, शनिवार को कोविड-19 के 56 और शुक्रवार को 62 मामले नए सामने आए थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 2.13 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 80 लाख से अधिक लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है। शहर में टीकाकरण अभियान इस साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article