नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नए मामले सामने आए। इसके अलावा महामारी से एक मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 25,102 पर पहुंच गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण की दर 0.20 प्रतिशत दर्ज की गई। शहर में 27 जून को संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए थे और कोविड से चार मरीजों की मौत हो गई थी। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक, संक्रमण के कुल 14,42,390 मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 14.16 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
Chhatarpur BJP में गुटबाजी: पूर्व मंत्री के बाद अब Virendra Khatik पर बरसीं BJP विधायक Lalita Yadav
छतरपुर बीजेपी में गुटबाजी का दौर थमने की जगह अब और ज्यादा बढ़ता जा रहा है... पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह...