भोपाल. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1147 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 50,640 हो गई है।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 14 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 1185 हो गई है। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव भी शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।
ये भी पढ़ें- तो क्या सिर्फ पानी से मरेगा कोरोना वायरस, छिड़काव भर से होगा काम?
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में चार और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, बड़वानी, नीमच, सागर, शिवपुरी, झाबुआ, सतना एवं छिंदवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 353 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 255, उज्जैन में 76, सागर में 44, जबलपुर में 59, ग्वालियर में 28, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 और खरगोन में 24 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।
ये भी पढ़ें- Corona vaccine news: भारत सरकार की तैयारी पूरी, भारतियों को लग सकता है सबसे पहले टीका
शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 227 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 140, ग्वालियर में 121 एवं जबलपुर में 117 नए मामले आए। प्रदेश में कुल 50,640 संक्रमित लोगों में से अब तक 38,527 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 10,928 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, शुक्रवार को 987 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।