Corona Treatment: कोरोना का इलाज करा रहे मरीज को अस्पताल ने थमा दिया 1.80 करोड़ का बिल

Corona Treatment: कोरोना का इलाज करा रहे मरीज को अस्पताल ने थमा दिया 1.80 करोड़ का बिल

Corona Treatment

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में स्थित मैक्स हॉस्पिटल से एक चौंका देने वाला Corona Treatment मामला शामे आया है। दरअसल, अस्पताल द्वारा कोरोना मरीज के इलाज के लिए 1.8 करोड़ रुपये का बिल देने पर मामला टूल पकड़ रहा है।

अस्पताल की सफाई

मामले पर मैक्स हॉस्पिटल ने सफाई दी है। मैक्स हॉस्पिटल ने Corona Treatment कहा कि, ‘मरीज को 28 अप्रैल को इमरजेंसी में लाया गया था और उन्हें कोरोना वायरस हुआ था। इसके साथ ही मरीज को निमोनिया की भी शिकायत थी और हालत काफी गंभीर थी।’

इसके साथ ही अस्पताल ने बताया कि, ’10 मई को मरीज को एक्मो मशीन लगाई गई और उन्हें 75 दिन तक एक्मो मशीन पर रखना पड़ा। 23 जुलाई को मशीन हटाई गई। मरीज को 16 अगस्त तक आईसीयू में रहना पड़ा। मरीज कुल साढ़े चार Corona Treatment महीने अस्पताल में रहा।’

अस्पताल ने यह भी कहा कि, ‘डिस्चार्ज के वक्त मरीज और उसके परिवार वाले संतुष्ट थे। इसके अलावा उन्हें इलाज की कीमत के बारे में वक्त-वक्त पर Corona Treatment जानकारी दी गई थी।’

मामले पर बोले आप विधायक

यह मामला तब सामने आया जब आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर विधायक सोमनाथ भारती ने मैक्स अस्पताल, साकेत में कोविड के इलाज के लिए कथित तौर पर 1.8 करोड़ रुपये चार्ज करने को लेकर सवाल किया कि क्या आजतक इतना Corona Treatment बिल किसी अस्पताल ने लिया है?

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password