Advertisment

Corona Third Wave: भारत में इस दिन पीक पर पहुंचेगी तीसरी लहर! विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी

Corona Third Wave: भारत में इस दिन पीक पर पहुंचेगी तीसरी लहर! विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी Corona Third Wave: will reach the peak on this day in India! Experts issued a warning

author-image
Bansal News
Corona Third Wave: भारत में इस दिन पीक पर पहुंचेगी तीसरी लहर! विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली। कोविड-19 के प्रसार का संकेत देने वाले भारत का ‘आर-शून्य’ मान इस सप्ताह चार दर्ज किया गया है जो यह संकेत देता है कि संक्रमण के प्रसार की दर बहुत ज्यादा है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के प्रारंभिक विश्लेषण में तीसरी लहर के एक से 15 फरवरी के बीच चरम पर पहुंचने की संभावना है।

Advertisment

‘आर-शून्य’ या ‘आर0’ यह दिखाता है कि कोई संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों तक संक्रमण फैला सकता है। अगर यह मान एक से नीचे चला जाता है तो इस महामारी को खत्म माना जाएगा। आईआईटी मद्रास की कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग के प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर पिछले हफ्ते (25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक) आर0 मान राष्ट्रीय स्तर पर 2.9 के करीब था। इस हफ्ते (एक से छह जनवरी) यह संख्या चार पर दर्ज की गयी। आईआईटी मद्रास के गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जयंत झा ने कहा कि आर0 तीन चीजों पर निर्भर करता है - प्रसार की आशंका, संपर्क दर और संभावित समय अंतराल जिसमें संक्रमण हो सकता है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अब पृथक वास के उपायों या पाबंदियां बढ़ाए जाने के साथ हो सकता है कि संपर्क में आने की दर कम हो जाए और उस मामले में आर0 कम हो सकता है। हमारे प्रारंभिक विश्लेषण के आधार पर हम यह संख्या बता सकते हैं लेकिन यह संख्या बदल सकती है जो इस पर निर्भर करता है कि लोगों के एकत्रित होने तथा अन्य चीजों के संबंध में कितनी निर्णायक कार्रवाई की जाती है।’’

झा ने कहा कि उनके आकलन के अनुसार कोरोना वायरस की मौजूदा लहर एक से 15 फरवरी के बीच चरम पर पहुंच सकती है और इसके पहले की लहरों की तुलना में तेज रहने की आशंका है। उन्होंने कहा कि यह लहर पहले की लहरों से अलग होगी। टीकाकरण एक कारक है। लेकिल इस बार सामाजिक दूरी जैसे उपाय कम देखे गए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यहां फायदा यह है कि इस बार करीब 50 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो गया है।’’

Advertisment
corona update covid 19 corona in india corona news covid Third Wave of COVID-19 corona cases in india CORONA THIRD WAVE corona third wave in india coronavirus third wave Covid Third Wave Covid-19 Third Wave india third wave covid third covid wave third wave third wave corona third wave covid india third wave of corona third wave of covid-19 in india cg corona third wave corona news today's update coronavirus third wave in india covid 19 third wave in india covid 3rd wave mumbai corona update third wave of corona in europe third wave of corona in india third wave of covid third wave of covid 19 in india news third wave of covid in europe corona की third wave की दस्तक !
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें