Corona Third Wave: छत्तीसगढ़ में कम हुई कोरोना की रफ्तार,बीते 24 घंटे में मिले इतने नए मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 2693 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,25,863 हो गई है।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज 225 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 4646 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की।
राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीजों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,25,863 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,88,473 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 23537 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,853 लोगों की मौत हुई है।
Share This
0 Comments