Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर की आहट! इस राज्य में तेजी से बढ़ रहे केस, सरकार ने लगाया टोटल लॉकडाउन

Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर की आहट! इस राज्य में तेजी से बढ़ रहे केस, सरकार ने लगाया टोटल लॉकडाउन Corona Third Wave: The sound of the third wave of Corona! Cases are increasing rapidly in this state, imposed a total lockdown

Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर की आहट! इस राज्य में तेजी से बढ़ रहे केस, सरकार ने लगाया टोटल लॉकडाउन

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरसाया था। दूसरी लहर की चपेट में आकर हजारों लोग काल के गाल में समा गए हैं। हालांकि देश में कोरोना का कहर अब थम गया है। वहीं तीसरी लहर की आशंका लगातार बनी हुई है। अब कोरोना की तीसरी लहर की आहट भी देखने को मिलने लगी है। केरल में कोरोना की तीसरी लहर की आहट दिख रही है। यहां रोजाना तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। यहां कोरोना के केस तेजी से बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने दो दिनों का टोटल लॉकडाउन लगा दिया है। पूरे देश में रोजाना आने वाले केसों में आधे से ज्यादा केस केवल केरल से ही आ रहे हैं। वर्तमान में केरल में डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। पूरे देश में रोजाना आने वाले करीब 43 हजार मामलों में से आधे से ज्यादा मामले केवल केरल राज्य से ही आ रहे हैं।

बकरीद पर दी छूट पड़ रही मंहगी

यहां बकरीद के समय बाजारों में दी गई छूट अब लोगों पर भारी पड़ रही है। पिछले दो दिनों में केरल से 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कोरोना के मामलों को तेजी से बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को टोटल लॉकडाउन लगा दिया है। बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी थी। रोजाना हजारों लोग अस्पतालों के बाहर दम तोड़ रहे थे। हालांकि अब कोरोना का कहर काफी कम हो गया है। अब रोजाना पूरे देश में करीब 40 हजार मामले सामने आ रहे हैं। वहीं विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article