Corona Third Wave: प्रदेश में कोरोना का कहर! 24 घंटे में मिले 6 हजार से ज्यादा मरीज, 7 लोगों की मौत

Corona Third Wave: प्रदेश में कोरोना का कहर! 24 घंटे में मिले 6 हजार से ज्यादा मरीज, 7 लोगों की मौतCorona Third Wave: The havoc of Corona in the state! More than 6 thousand patients found in 24 hours, 7 people died

CG Corona Update: प्रदेश में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, 300 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 6,015 मरीज मिले हैं। जिसके बाद कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,44,075 हो गई है। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज 191 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 4445 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित सात मरीजों की मृत्यु हुई है।

इस जिले में इतने मरीज
अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 6015 नए मामले आए हैं, जिनमें रायपुर से 2020, दुर्ग से 673, राजनांदगांव से 246, बालोद से 67, बेमेतरा से 22, कबीरधाम से 26, धमतरी से 76, बलौदाबाजार से 50, महासमुंद से 25, गरियाबंद से 24, बिलासपुर से 459, रायगढ़ से 454, कोरबा से 520, जांजगीर-चांपा से 281, मुंगेली से 51, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 62, सरगुजा से 194, कोरिया से 137, सूरजपुर से 55, बलरामपुर से 45, जशपुर से 226, बस्तर से 44, कोंडागांव से 23, दंतेवाड़ा से 78, सुकमा से 32, कांकेर से 54, नारायणपुर से 28 और बीजापुर से 43 मामले शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 10,44,075 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 10,01,644 मरीज इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हो गए हैं। राज्य में 28797 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक वायरस से संक्रमित 13,634 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article