Corona third wave: प्रदेश में बढ़ा तीसरी लहर का खतरा! 500 पार पहुंची मरीजों की संख्या

Corona third wave: प्रदेश में बढ़ा तीसरी लहर का खतरा! 500 पार पहुंची मरीजों की संख्या Corona third wave: The danger of third wave increased in the state! Number of patients reached beyond 500

Corona Third Wave In MP: प्रदेश में 10 अगस्त तक जारी रहेंगी पाबंदियां, कोरोना के बढ़ते मरीजों ने बढ़ाई सरकार की चिंता

ओडिशा। ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 549 नए मामले सामने आए जो कि मंगलवार की तुलना में 116 ज्यादा है। एक सप्ताह के भीतर फिर संक्रमण के दैनिक मामले 500 के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक किशोर समेत दो लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,318 हो गई।

वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,818 हो गई। राज्य में मंगलवार को 433 नए मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को 425, रविवार को 447, शनिवार को 441, शुक्रवार को 467 और बृहस्पतिवार को 524 मामले सामने आए थे। नए मरीजों में से 70 बच्चे और नाबालिग हैं और खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 296 मामले सामने आए हैं। राज्य मंे 4,673 मरीजों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article